• Home
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login
  • Subscribe

180 थीम बेस्ड भारत गौरव ट्रेंस


  • Written By अनुभा जैन, लेखिका पत्रकार on Tuesday, January 21,2022
  • 5 comments
Photo Credit Goes to http://www.indianrail.gov.in

पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से भारतीय रेल्वे शीघ्र ही 180 थीम बेस्ड भारत गौरव ट्रेंस चलाने जा रही है। भारतीय संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करती यह ट्रेंस आई. आर. सी. टी. सी के साथ निजी सेक्टर द्वारा संचालित की जायंगी। शेयर होल्डर्स इन ट्रेंस को चलायेंगे और रेल्वे रखरखाव, पार्किंग और दूसरी सुविधाओं में मदद करेगा।


सरकार इस कार्य के लिये करीब 180 भारत गौरव ट्रेंनों का आवंटन किया है और 3033 कोच्स या रेल्वे डिब्बों की पहचान करली है। सिर्फ और सिर्फ पर्यटन की दृष्टि से चालू की जा रही ह इस रेल में पर्यटन से जुड़े कई पहलुओं पर जोर दिया जायेगा।


राजस्थान, कर्नाटक, उड़ीसा व तमिलनाडु आदि राज्यों ने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिल्चस्पी जाहिर की है। रेलमंत्रीने बताया कि यात्री, माल और ढुलाई खंड के बाद रेल्वे पर्यटन के लिये ट्रेंनों का तीसरा खंड भारत गौरव ट्रेंस शुरू करेगा। हाल ही में धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिये रेल्वे ने रामायण एक्सप्रेस की शुरूआत की है। यह पूरी तरह से एक नया सेगमेंट है और कोई भी ट्यूर ऑपरेटर ट्रेंनों के लिये आवेदन कर सकता है और उन्हें लीज पर ले सकता है। ऐसे में ट्यूर ऑपरेटर ही रेल किराया तय करेंगे।


श्री रामायण सर्किल स्पेशल ट्रेंन की शुरूआत 7 नवंबर से की गयी। इसके तहत 17 दिनों की यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े मुख्य शहरों जिनमें अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे कई स्थानों की यात्रा शामिलहै।