आतंकवाद का पर्ाार् बनता पाककस्तान - एक रिपोर्ा
Written By अनुभा जैन, लेखिका पत्रकार on Tuesday, Jan 20,2022- 5 comments
कान्ग्रेशनल रिपोर्ट के अनुसाि पाककस्तान गढ़ माना जाता है आतंकवाद का जहां किीब 12 कवदेशी आतंकवादी संगठनों कजनमंेे लश्कि-ए-तैइबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल-कायदा जैसे संगठनों का आकिपत्य है। स्वतंत्र कान्ग्रेशनल रिसर्ट सकवटस सी.आि.एस. के मुताकबक यू.एस अकिकारिक सूत्रों ने पाया है कक पाककस्तान बेस है आतंकवादी गकतकवकियों औि 1980 से बने सशस्त्र समूहों का। इन आतंकवादी संगठनों को पांर् तिह से क्लाकसफाय या कवभाकजत ककया जा सकता है कजनमें वैकिक संगठन, अफगाकनस्तान उन्मुख संगठन, भाित व कश्मीि उन्मुख संगठन, घिेलू रूप से उन्मुख संगठन औि एंर्ी कशया संगठन शाकमल हैं।
कान्ग्रेशनल रिपोर्ट, एक ऐसी रिपोर्ट है जो कान्ग्रेशनल सकमकतयों से कनकलती है औि प्रस्ताकवत कानून, जांर् व मुद्ों से संबंकित िहती है। कान्ग्रेशनल रिपोर्ट व दस्तावेज अमेरिकी कान्ग्रेशनल के सीरियल सेर् का कहस्सा है।
सीआिएस के अनुसाि, यू.एस. स्टेर् किपार्टमैंर् की कंर्िी रिपोर्ट ऑन र्ैिेरिस्म 2019 के मुताकबक पाककस्तान कनिंति रूप से सुिकित कठकाना िहा है कुछ िेत्रीय स्ति पि आतंकवादी संगठनों, अफगाकनस्तान को लक्ष्य सािते संगठनों औि अपनी सीमाओं व िेत्र से संर्ाकलत ऐसे संगठनों का जो भाित पि कनशाना सािते िहे हैं। इसी रिपोर्ट के मुताकबक पाककस्तान सिकाि द्वािा कुछ अच्छे कदम उठाते हुये आतंकवाद को काऊंर्ि किने के साथ भाित को कनशाना सािते आतंकवादी संगठनों कजन्होने 2019 में जम्मू कश्मीि में आतंक व हमले ककये को िोका भी है।
ये देखा गया है कक इस्लामाबाद को भी अभी भाित औि अफगाकनस्तान पि कनशाना सािते आतंकवादी संगठनों के खखलाफ भी कुछ कड़े कदम उठाने की िणनीकत बनानी होगी। इस तिह इस्लामाबाद का आतंकवाद को काऊंर्ि किता 2015 िाष्ट्रीय एक्शन प्लान अिूिा ही िह गया है।
अंत में यू.एस. स्टेर् किपार्टमैंर् की रिपोर्ट में यही कनष्कर्ट सामने आता है कक पाककस्तानी सिकाि व कवभाग कुछ खास नहीं कि पाये हैं खुले आम र्ल िहे आतंकवादी संगठनों के खखलाफ। यह बताना उकर्त होगा कक पाककस्तान ने 2020 की फाइनेंकशयल एक्शन र्ास्क फोसट एक्शन प्लान पूिा किने की अकतरिक्त प्रगकत की है। पि कफि भी पाककस्तान र्ास्क फोसट के ‘रे’ कलस्ट में शाकमल है।
अंत में यह कहने में कोई अकतश्योखक्त नहीं होगी कक पाककस्तान आतंकवादी गकतकवकियों औि संगठनों के खखलाफ कड़ाई नहीं किके अपने स्वयं के पैिों पि कुल्हाड़ी माि िहा है कजसका एक जीता जागता उदाहिण पाककस्तान का ‘रे’ कलस्ट में शाकमल होना है।