• Home
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login
  • Subscribe

अफगान को लेकि ककर्े अर्ेरिका ताकलबान सर्झौता पत्र पि ताकलबान की बदनीर्ती


  • Written By अनुभा जैन, लेखिका पत्रकार on Tuesday, Jan 20,2022
  • 5 comments
Photo Credit Goes to Pexels

अमेरिका की कसतंबि 11, 2001 के हमले के बाद किीब दो दशकों से अफगान को लेकि र्ली आ िही सबसे लंबी लड़ाई को खत्म किने की कदशा में अमेरिका ने ताकलबान के साथ 29 फिविी 2020 में एक समझौता ककया। कसतंबि 11 के हमले से जहां ककतने ही मासूमों ने अपनी जान गवांई वही इस हमले ने सभी ओि अकविास की आंिी ला दी। दोहा कति में हुये इस समझौते के तहत अमेरिका का अफगान पि तैनात अपने सैकनकों को हर्ाना शाकमल था। इस समझौते के माध्यम से यह आशा की जा िही थी कक अफगान पि ताकलबानी आतंक व कवद्रोह औि कमकलर्ेंर् मूवमेंर् का अंत होगा।


अमेरिका के किीब 12 हजाि सैकनकों का हर्ाया जाना अभी भी ताकलबान के एक मुददे पि कनभटि किता है जो कपछले कई वर्ों से लंकबत है। इस मुददे के तहत ताकलबान का आतंकवादी संगठनों अल कायदा आकद के साथ प्रगाड़ र्ले आ िहे संबंि से है। अकिकारियों का मानना है कक इस समझौते के द्वािा स्थायी संघर्ट कविाम होने के साथ सत्ता बंर्वािे की कदशा में भी कुछ उम्मीद पैदा होंगी।


पि इस समझौते के बाद भी अफगान एक तिह की अकनकितता से कघिा हुआ है। जहां समझौते के जरिये कुछ अमेरिकी सैकनकों को हर्ाया गया है पि ताकलबान का कब्जा हो र्ुके अफगाकनस्तान पि नागरिक अकिकािों की सुििा को लेकि कोई िीकत नीकत तय नहीं की गयी है। औि खुले तौि पि इन नागरिक अकिकािों को बेिहमी से दकमत ककया गया है।


समझौते के पहले र्िण के तहत किीब 5000 अमेरिकी सैकनकों को 135 कदनों के बाद हर्ाया जाना औि बाकी बर्े सैकनकों को हर्ाया जाना समझौता हस्तािि के 14 मकहनों के पिात ताकलबान के समझौते की शतों की पालना पि कनभटि किता है। ताकलबान कवद्रोही जहां एक ओि अल कायदा जैसे आतंककािी संगठनों के साथ नहीं छोड़ना र्ाहते वहीं अमेरिका ताकलबाकनयों को अमेरिका औि यूनाइर्ेि नेशन्स से िीिे ही सही पि हर्ाने की कफिाक में है। अकिकारिक सूत्रों के अनुसाि, इस समझौते के बाद हमलों में किीब 80 प्रकतशत कमी आयी है, क्ोंकक दोनों अमेरिका औि ताकलबान द्वािा समझौते के तहत एक दूसिे पि हमले नहीं किने की शतट भी िखी गयी थी।


2019 के अंकतम तीन माह में देखें तो ताकलबान द्वािा किीब 8200 हमले ककये गये जो उस समय में कपछले एक दशक की तुलना में अकिक थे। इसी तिह 2019 में अमेरिका द्वािा रिकॉिट संख्या में किीब 7400 बम औि कमसाइलें दागी गयी। कपछले 5 वर्ों में अफगान कसक्ोरिर्ी फोसट के किीब 50 हजाि सैकनक मािे गये तो हजािों की संख्या में घायल हुये।


पि अंत में ऊंर् ककस ओि बैठेगा यह कहना कुछ मुखश्कल ही लगता है। क्ोंकक ताकलबान की नीयत कुछ साफ नहीं लगती औि ककस ओि ताकलबान रूख किेगा इसके बािे में अंदेशा अंत समय तक नहीं लगाया जा सकता।